अश्विन ने लिया संन्यास, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका

ashwin

Image Source : INDIA TV
रविचंद्रन अश्विन ने लिया रिटायरमेंट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के अभी सीरीज खेली जा रही है। तीसरा मैच हो चुका है और सीरीज में दो मैच अभी बाकी हैं। इस बीच एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने अचानक से अपने रिटायरमेंट का  ऐलान कर दिया है। हालांकि अच्छी और राहत की बात ये है कि अभी अश्विन ने अपना आखिरी मैच नहीं खेला है। वे बाकी दो बचे हुए मैचों में टीम के साथ रहेंगे। यानी ये टेस्ट सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी। अश्विन की टीम इंडिया की कई बड़ी बड़ी जीतों में बहुत बड़ा योगदान रहा है। 

अब इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे अश्विन

खास बात ये रही कि जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला चल रहा था, तभी ये खबरें सामने आने लगी थी आज जैसे ही मैच खत्म होगा रविचंद्रन अश्विन रिटायर हो जाएंगे। जैसे ही मैच के ड्रॉ होने का ऐलान हुआ। कुछ ही देर बाद अश्विन अपने कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और संन्यास का ऐलान कर दिया। अब वे कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेंगे। लेकिन उम्मीद है कि वे बचे हुए दो टेस्ट मैचों में भी वे टीम के साथ बने रहेंगे। अश्विन ने काफी भारी मन से संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि वे आईपीएल में अभी भी खेलते हुए नजर आएंगे। 

Latest Cricket News

Source link