मनु टाइम्स – सच्चाई की आवाज
शांति जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को जिला और प्रदेश स्तर पर टॉप किए गए दसवीं और बारहवीं के छात्र व छात्राओं को संस्था द्वारा फूल मालाओं से स्वागत कर उन्हें प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मनित किया गया। संस्था के द्धारा मेधावी विद्यार्थियों के माता-पिता को भी सम्मनित किया गया । संस्था के संस्थापक डॉ.आर. पी सिंह द्वारा बताया गया की ऐसे होनहार बच्चों के लिए हमारी संस्था मार्गदर्शन करने के लिए सदैव तैयार और इन विद्यार्थियों को हर एजुकेशन फ्री करने में सहयोग करती है।

संस्था के एमडी बी.के.सिंह ने बच्चों को सराहना की साथ इन विद्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने विद्यार्थियों को सदैव मेहनत और लगन से आगे बढते रहने को कहा।
एनएचके पब्लिक स्कूल के संस्थापक मिस्टर विनोद और कुंवारी आरुषि ने बच्चों का फूल माला से भी स्वागत किया। कार्यक्रम में संस्था के काउंसलर इंजीनियर ए.के. सिंह, दीप्ति ,सुरेंद्र , पवन, रानी व कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन संस्था के एमडी बी.के.सिंह ने किया।







