केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में मधुर मेमोरियल पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

मनु टाइम्स – सच्चाई की आवाज
स्योहारा– आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के द्वारा कक्षा 12 के बोर्ड रिजल्ट जारी किया गया।मधुर मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने इस वर्ष एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा में शत.प्रतिशत परिणाम हासिल किया है। स्कूल के सभी छात्र सफल घोषित किए गए हैं, जिससे शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।
इस वर्ष के परिणामों में ख्याति माहेश्वरी ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 93.8 % अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

हर्षित कुमार ने 91.6% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया

जबकि सारिका यादव ने 88.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।

छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों के मार्गदर्शन और अपने अभिभावकों को दिया।बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम देखकर सभी छात्र.छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। प्रधानाचार्य मैराज उददीन एवं स्कूल के मैनेजर आलोक अग्रवाल एवं डायरेक्टर सार्थक अग्रवालउन्होंने सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और स्कूल की ओर से सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा भी की।