मनु टाइम्स – सच्चाई की आवाज
जिला बिजनौर के स्योहारा नगर के मधुर मेमोरियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 30 अप्रैल 2025 को कक्षा 3 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए इंफिनिटी ओलंपियाड का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के सीनियर कोऑर्डिनेटर श्री अवनीश कुमार के कुशल देखरेख में संपन्न हुआ।
इंफिनिटी ओलंपियाड का आयोजन क्यों किया गया —
इस ओलंपियाड का उद्देश्य छात्रों में तार्किक सोच, विश्लेषणात्मक क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास करना था। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने ज्ञान व कौशल का प्रदर्शन किया। परीक्षा का संचालन पूर्णतः सुव्यवस्थित और अनुशासित वातावरण में किया गया।
इंफिनिटी ओलंपियाड को सफल बनाने में कौन-कौन शमिल रहें-
विद्यालय प्रबंधन ने श्री अवनीश कुमार एवं आयोजन समिति के सदस्यों को इस सफल आयोजन हेतु बधाई दी एवं छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। ओलंपियाड के आयोजन में ओलंपियाड प्राधिकारी सना रहमान के साथ दिव्या शर्मा एवं शिक्षक लव प्रजापति, नीरज कुमार, दीपक कुमार, आदि सभी शिक्षक.शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।







