मनु टाइम्स – सच्चाई की आवाज
पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए भारत में पाकिस्तान का एक्स हैंडल को ब्लॉक कर दिया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने पाकिस्तान सरकार के किसी ऑफिशियल हैैंडल को देश में ब्लॉक कर दिया हो।

आतंकी हमले के बाइ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनो देशों के रिश्तों में तनाव है। बुधवार देर रात भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम लिए है। भारत में सिंधु जल समझौते को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। भारत में जितने भी पाकिस्तानी नागरिक है उन्हें देश छोड़ने के लिए कहा गया है। भारत में पाकिस्तानी दूतावास में मौजूद लोगो को कम किया गया है, और उन्हें भी भारत से निकल जाने के लिए कहा गया है। पाकिस्तानी नागारिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है।
इस आतंकी हमले के बाद पूरे देश में तनाव और गुस्सा है। जम्मू कश्मीर में भी इसके विरोध प्रर्दशन हो रहे है। टूरिस्टों पर हुए इस आतंकी हमले के बाद प्राधनमंत्री अपना विदेश दौरा छोड़कर भारत लौट आए है। गृह मंत्री अमित शाह ने मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया । बुद्धवार देर रात तक सरकार में बैठक का दौर चला , जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ अहम फैसले लिए गये।
भारत ने इस्लामाद में स्थित अपने उच्चायोग से सैन्य सलाहकारों को वापस बुलाने का फैसला किया गया। यह एक्शन पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के बाद लिया गया है। सरकारी एजेंसियों को सबूत मिले हैं,जो हमला किया गया, उसे पाकिस्तान का समर्थन मिला था। हमला करके गायब हुए आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से निर्देश ले रहे थे।
सरकार ने रक्षा बलों को खुली छूट दे दी है ताकि किसी भी तरह के हमले का जवाब दिया जा सके। आतंकियों पर कार्रवाई के लिए भी सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं। जम्मू और घाटी के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है।







