मनु टाइम्स – सच्चाई की आवाज
गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन सेें राम मंदिर पर हमले की तैयारी कर रहें आतंकवादी अब्दुल रहमान को पकड़ा है। अब्दुल रहमान की उम्र मात्र 19 वर्ष है, वह उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या ) का रहने वाला है। उसके पास दो ग्रेनेड बरामद हुए है। इन पर किसी प्रकार का मार्क नही है, जिस कारण स्मगलिंग की अंदाजा लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अब्दुल रहमान पाकिस्तान की खुफिया एजेन्सी आईएसआई के सर्म्पक में था, और उसे अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करने के लिए तैयार किया गया था। उसके पास कई संदिग्ध वीडियो भी मिले है। जिसमें देश के बड़े धार्मिक स्थलो के बारे में जानकारी थी। जॉच में ये भी सामने आया है कि आरोपी पहले भी राम मंदिर की रेकी कर चुका है। राम मंदिर की सुरक्षा सम्बन्धित महत्तवपूर्ण जानकारी आईएसआई के साथ साक्षा कर चुका है।
आरोपी अब्दुल रहमान पेशे से गोश्त विक्रेता है। सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के अनुसार आरोपी का जमातों में आना जाना था। आरोपी अयोध्या के मिल्कीपुर का रहने वाला है ,और वह फरीदाबाद के पाली में शंकर के नाम से छिपा था। वह वहां पर एक टयूबवेल के कोठरे में रहता था, जिसकी मालिक की मौत कुछ समय पहले ही हुई थी। आरोपी से पुछताछ जारी है जिससे पाता लगाया जा सके की इस सांजिश में कौन कौन लोग शामिल है और उसके बाकी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
अब्दुल रहमान की गिरफ़्तारी गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ की एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।







