मनु टाइम्स – सच्चाई की आवाज
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के नगर स्योहारा में स्थित ब्रिटिस किड्स प्ले स्कूल ने उनके प्ले स्कूल के बच्चो का प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश परीक्षा को पास कर प्रवेश लेने पर और उनकी शानदार सफलता और विदाई समारोह का आयोजन किया।
ब्रिटिश किड्स प्ले स्कूल के प्रबंधक शानू शेख ने इस अवसर पर कहॉ कि हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारे प्ले स्कूल के छोटे-छोटे सितारों ने एक उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है। आज हम अपने छात्रों के परिणामों का जश्न मना रहे है। साथ ही हमने अपने कुछ बच्चों को एक भावपूर्ण विदाई दी। आप सभी हमारे परिवार का अहम हिस्सा रहे है और आपकी नई यात्रा के लिए शुभकामानाए देते है, इसी प्रकार आप आगे बढ़ते रहे और जीवन पथ पर प्रगति करते रहें।
इस अवसर पर प्ले स्कूल की प्रंसिपल सादिया फरहत ने अभिभावको , शिक्षकों और प्रबंधन को उनके अटूट सर्मथन के लिए धन्यवाद दिया। उन्हांेने कहॉ की हम सब मिलकर उज्जवल भविष्य का निर्माण कर रहे है।







