मनु टाइम्स – सच्चाई की आवाज
समाचार विक्रम राणा के द्धारा-
उत्तराखंड लोक संस्कृति जगत से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है , जहां लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे मशहूर हास्य कलाकार वह गायक घन्ना भाई (घनानंद) ने देहरादून के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली ।
अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि की आपको बता दें हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई की पत्नी इंदू देवी का निधन वर्ष 2021 में हो गया था। वह लंबे समय किडनी हृदय रोग से बीमार चल रही थी । जहां इलाज के दौरान उन्होंने इंद्रेश अस्पताल देहरादून में अंतिम सासे ली , अब वही घन्ना भाई का भी इलाज इसी अस्पताल में चल रहा था
जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली घन्ना भाई का जन्म 1953 में पौड़ी के गंगोडा गांव मैं हुआ था । उनकी शिक्षा कैंट बोर्ड लैंसडाउन जिले से हुई थी वहीं घन्ना भाई ने हास्य कलाकार के रूप में अपने सफ़र की शुरुआत की 1970 में रामलीला और नाटकों से अपने जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद 1974 में घनानंद भाई ने रेडियो और बाद में दूरदर्शन पर कई कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी व कई गढ़वाली फिल्मों में और म्यूजिक एल्बम में भी काम करते हुए नजर आए उनका इस तरह दुनिया से छोड़ जाना संस्कृति धरोहर के लिए एक बड़ा झटका है।







