सिमरह इण्टरनेशनल स्कूल धामपुर में आयोजित विदाई समारोह में गुलफिशा परवीन मिस सिमरह व मो० आनिश मिस्टर सिमरह चुने गए

मनु टाइम्स – सच्चाई की आवाज
उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के धामपुर धर्मनगरी में सिमराह इण्टरनेशनल स्कूल के कक्षा 11 के छात्र/छात्राओ द्वारा कक्षा 12 के छात्र/ छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन ज़ुनैरा, मुक़द्दस, मिस्बा, नमरा, महक, तूबा ने किया। तूबा, हुमेरा, रुश्दा, फराशा, मुक़द्दस, तूबा, ज़ुनैरा छात्राओं ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथिगण स्कूल प्रबंधक मो० कमाल, प्रबंधिका श्रीमति हिना कमाल एवं प्रधानाचार्य मंसूर खान ने छात्र/छात्राओं को स्मृति.चिन्ह दिए तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य मंसूर खान ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छे आदर्श एवं कठिन परिश्रम ही जीवन को सफल बनाते हैं। हमें सदैव राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित गुप्ता, मो० हसीब, अनस, राजू कुमार, शेहला लईक, शाहनवाज अली, हफीजुर्रहमान, डी० के० शर्मा, शिवा सारस्वत व समस्त स्टाफ का योगदान रहा।